संयुक्तराष्ट्र संघ के प्रवक्ता ने 3 फ़रवरी को इस की पुष्टि की कि संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून 7 फ़रवरी को आयोजित सोची शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में भाग लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के पूर्णाधिवेशन में भाषण देंगे।
प्रवक्ता के अनुसार शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह के साथ ही बान की मून सोची में विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। बान की मून ने फ़रवरी की 5 से 7 तारीख तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 126वें पूर्णाधिवेशन में भाषण देने की योजना भी बनाई है। वे इस पूर्णाधिवेशन में भाषण देने वाले पहले संयुक्तराष्ट्र महासचिव होंगे। क्योंकि संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के संबंध दिनों दिन घनिष्ठ हो रहे हैं, इसलिये बान की मून इस बार सोची में जाकर भाषण देंगे।
इससे पहले बान की मून ने वक्तव्य जारी कर विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष से जुड़े सभी पक्षों से सोची शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरा ओलंपिक के दौरान हथियार छोड़कर ओलंपिक युद्धविराम परंपरा का पालन करने की अपील की।
चंद्रिमा