सोची शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिये चीनी प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी और कार्यकर्ता 4 फ़रवरी को पेइचिंग से रवाना होकर सोची जाएंगे। अनुमान है कि वे 4 फरवरी की रात को सोची पहुंचेंगे। यह साबित हुआ है कि चीनी प्रतिनिधि मंडल ने औपचारिक रूप से सोची समय में प्रवेश किया है।
इस बार के चीनी प्रतिनिधि मंडल में कुल 139 व्यक्ति शामिल हैं। उनमें 66 खिलाड़ी 4 बड़ी प्रतिस्पर्द्धाओं, 9 मध्य स्तरीय प्रतिस्पर्द्धाओं और 49 छोटी प्रतिस्पर्द्धाओं में भाग लेंगे। चीन ने दसवीं बार शीतकालीन ओलंपिक के लिये प्रतिनिधि मंडल भेजा है। बीते नौ शीतकालीन ओलंपिक खेलों में चीन ने कुल 9 स्वर्ण पदक, 18 रजत और 17 कांस्य पदक जीते हैं।
इससे पहले चीन की शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग टीम, स्पीड स्केटिंग टीम, बैथलॉन और क्रॉस कंट्री स्कीइंग, तथा फ़िगर स्केटिंग टीम के कुछ खिलाड़ी अभ्यास के लिये सोची पहुंच चुके हैं। चीन की ओलंपिक चैंपियन वांग मन चोट खाने के कारण नहीं गईं। गौरतलब है कि फ्री स्टाइल स्कीइंग और एयर तकनीक इवेंट के अलावा स्पीड स्केटिंग, फ़िगर स्केटिंग, कर्लिंग, स्नो बोर्डिंग जैसी प्रतिस्पर्द्धार्ओं में चीन को स्वर्ण पदक या पदक जीतने की संभावना होगी।
5 फरवरी को चीनी प्रतिनिधि मंडल सोची ओलंपिक गांव में राष्ट्रीय झंडा फहराने का समारोह आयोजित करेगा।
7 फरवरी को शीतकालीन ओलंपिक का उदघाटन समारोह फिस्ट ओलंपिक व्यायामशाला में आयोजित होगा। प्रदर्शन लगभग तीन घंटे चलेगा। (चंद्रिमा)