अंतरिक्ष में सबसे ठंडी जगह शायद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पैदा होगी। 4 फरवरी को शिनह्वा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अंतरिक्ष ब्यूरो ने हाल ही में घोषणा की है कि वे अंतरिक्ष स्टेशन के लिये एक परमाणु फ़्रिज बना रहे हैं। जिसमें 100 वीवी केलविंस का न्यूनतम तापमान प्राप्त होगा।
इस परमाणु फ़्रिज का नाम है कोल्ड एटम्स लेबोरेटरी। योजनानुसार वर्ष 2016 वह अंतरिक्ष स्टेशन में भेजा जाएगा।
यह प्रयोगशाला बोस आइंस्टीन कन्डेनसेशन यानी बीईसी के अध्ययन के लिये प्रयोग में लाई जाएगी। बीईसी पदार्थों की एक अजीब स्थिति है। अमेरिका और जर्मनी के तीन वैज्ञानिकों को बीईसी सिद्धांत के लिये वर्ष 2001 नोबेल पुरस्कार दिया जा चुका है।
चंद्रिमा