चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार कमेटी के परिचय के अनुसार 2014 में चीन कृषि के अनवरत विकास की समुचित व्यवस्था की स्थापना करेगा, ताकि कृषि उत्पादकों की गुणवत्ता, सुरक्षा और पारिस्थितिकी वातावरण सुरक्षा की गारंटी दी जा सके और कृषि के अनवरत विकास को आगे बढ़ावा मिले।
चीन कृषि भूमि के संरक्षण की सबसे कड़ी व्यवस्था बनाएगा और कृषि भूमि के प्रदूषण का निपटारा करने, भूमिगत पानी का संरक्षण करने और मृदा अपरदन और जल संरक्षण को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
(श्याओयांग)