जापान-अमेरिका के बीच पहली बार इंटरनेट रक्षा कार्य दल का सम्मेलन 3 फरवरी से जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित हुआ। यह सम्मेलन दो दिन तक चलेगा। दोनों पक्षों ने इंटरनेट पर होने वाले हमलों का निपटारा करने की क्षमता को और उन्नत करने के साथ सूचनाओं का समान उपभोग करने पर विचार विमर्श किया।
परिचय के अनुसार जापानी रक्षा मंत्रालय की रक्षा नीति ब्यूरो के उप-प्रधान और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के कार्यकारिणी सहायक उप-मंत्री ने कार्य दल के सह अध्यक्ष हैं। सम्मेलन में दोनों पक्ष सूचनाओं का समान रूप से इस्तेमाल करने और जापानी एसडीएफ के अफसरों के अमेरिकी विशेष संस्थाओं में प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष अक्तूबर में जापान और अमेरिका ने इंटरनेट रक्षा कार्य दल का गठन करने पर सहमति बनाई थी। कार्य दल वर्ष में दो बार बैठकें आयोजित करेगा।
(श्योयांग)