थाईलैंड की चुनाव समिति ने 2 फरवरी को संवादाता सम्मेलन आयोजित कर चुनाव के बारे में जानकारी दी। समिति के अनुसार उस दिन के चुनाव की मतगणना का परिणाम अस्थायी तौर पर घोषित नहीं किया गया है।
थाईलैंड का आम चुनाव 2 फरवरी को योजनाबद्ध समय पर शुरू हुआ। शाम को 3 बजे तक मतदान जारी रहा। चुनाव समिति के अध्यक्ष सुपाचाई ने प्रेस कन्फ़्रेंस में बताया कि कुछ चुनावी क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों की गतिविधि के चलते देश के 77 प्रांतों के कुल 69 चुनावी क्षेत्रों में मतदान केंद्र पूरी या आंशिक तरह बंद किया गया था। इसके बावजूद 93952 मतदान केंद्रों में से 83813 मतदान केंद्रों पर सामान्य तौर पर मतदान कार्य चला। लेकिन दक्षिणी थाईलैंड के 28 चुनावी क्षेत्रों में उम्मीदवारों का पंजीकरण नहीं किये जाने और दूसरे कारणों से मतदान के परिणाम घोषित नहीं किया जा सके। (लिली)