सिंगापुर के रक्षामंत्री न्ग एंगहेन ने हाल ही में कहा कि सिर्फ़ दृढ़ राजनयिक इरादा, रच्नात्मक संपर्क और मूल सहयोग तीनों तत्वों से रणनीतिक आपसी विश्वास स्थापित किया जा सकता है, जिससे क्षेत्रीय शांति सुरक्षित सुनिश्चित की जा सके।
आमंत्रण पर म्युनिख युवा नेताओं के रक्षा गोल मेज़ बैठक में भाग लेते हुए न्ग एंगहेन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण-पूर्वी एशिया के आर्थिक और सैन्य आधुनिकीकरण क्षेत्र में तेज़ प्रगति हो रही है। अगर एशिया इस गंभीर रूप से बदल रहे वातावरण में शांति बनाए रखना चाहता है, सबसे महत्वपूर्ण बात रणनीतिक आपसी विश्वास की स्थापना होगी।
न्ग एंगहेन के अनुसार पिछले वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की कैलिफ़ोर्निया में हुई वार्ता एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिये एक उदाहरण है। (लिली)