अफ़गानिस्तान में 2 फरवरी को राष्ट्रपति का चुनाव शुरू हुआ।
अफ़गान स्वतंत्र चुनाव समिति के एक अज्ञात अधिकारी के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिये 11 उम्मीदवार अगले 2 महीनों में देश व्यापी चुनावी समर में हिस्सा लेंगे। पर्वतीय देश होने के नाते सर्दी का मौसम और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से प्रत्याशियों को अपने मतदाताओं तक पहुंचने में बहुत मुश्किल सामने आएंगी।
कई उम्मीदवारों ने 2 फरवरी को राजधानी काबुल में अपनी पहली चुनावी गतिविधियों की शुरुआत की। बहुचर्चित उम्मीदवारों में से एक, अफ़गान विपक्षी पार्टी के नेता अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने अपनी चुनावी सरगर्मियों में न्यायपूर्ण और पारदर्शी चुनाव की आशा जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि वे चुनाव के फर्ज़ी और अपारदर्शी परिणाम को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। (लिली)