उत्तर कोरिया ने 3 फ़रवरी को पेनमुनजोम में संपर्क-चैनल से दक्षिण कोरिया को अपने पक्ष में पेनमुनजोम के भाग में बिछड़े परिवारों के मिलन पर कार्यकारी वार्ता का प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव पर दक्षिण कोरिया ने प्रसन्नता जताई है।
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता किम इयूईदो ने 3 फरवरी को बताया कि उत्तर कोरिया ने सुबह 10 बजे दक्षिण कोरिया के सामने ये प्रस्ताव रखा, जिसके अनुसार 5 या 6 फरवरी को उत्तर कोरिया के पक्ष में पेनमुनजोम के एकीकरण भवन में रेडक्रॉस की वार्ता होगी और बिछड़े परिवारों के मिलन के विस्तृत प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मिलन का ठोस समय दक्षिण कोरिया द्वारा निश्चित किया जा सकता है। लेकिन उत्तर कोरिया ने पिछले महीने 27 तारीख को दक्षिण कोरिया द्वारा पेश किये गये 17 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले मिलन प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया।
उत्तर कोरिया का प्रस्ताव मिलने के बाद दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि उत्तर कोरिया के साथ 5 फरवरी को वार्ता पर सहमति दी गई है। (लिली)