चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में तिब्बत ने कुल देश विदेश के 129.1 लाख पर्यटकों का सत्कार किया, जो वर्ष 2012 की तुलना में 22 प्रतिशत से अधिक है और इतिहास में एक रिकॉर्ड भी।
परिचय के अनुसार 2014 में तिब्बत मुख्यतः यालुंग और श्यांगश्योंग संस्कृति और चाय - घोड़ा प्राचीन सड़क संबंधी पर्यटन मार्ग का प्रसार करेगा और लाल पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन का पूरा समर्थन करेगा। साथ ही तिब्बत की राजधानी ल्हासा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन शहर और लिनची को पारिस्थितिकी पर्यटन क्षेत्र का निर्माण करने में मदद करेगा। 2014 में तिब्बत आने वाले पर्यटकों की संख्या 1.5 करोड़ से ज्यादा होने की संभावना है और तिब्बत में पर्यटन से होने वाली कुल आय 20 अरब चीनी युआन तक पहुंचने की संभावना है।
(श्याओयांग)