Web  hindi.cri.cn
अमेरिका की मिसाइल रक्षा प्रणाली से खफ़ा रूस
2014-02-01 19:05:49

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूसी विदेश मंत्रालय के सुरक्षा और निरस्त्रीकरण मामले विभाग के प्रधान उलयानोव के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा कि अगर अमेरिका मिसाइल रक्षा प्रणाली का विकास जारी रखता है तो रूस आक्रामक रणनीतिक हथियार कम करने संबंधी संधि से बाहर निकल सकता है।

उलयानोव ने कहा कि अमेरिका रूस के हितों को उपेक्षा करके अपनी मिसाइल-रोधी क्षमता बढ़ा रहा है। अमेरिका का यह व्यवहार वैश्विक सामरिक स्थिरता के लिए नुकसानदेह है। जिससे रूस आक्रामक रणनीतिक हथियार कम करने संबंधी संधि से हट सकता है।

(मीरा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040