50वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 31 जनवरी को जर्मनी के म्यूनिख बवेरियन मैनर होटल में शुरू हुआ। 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 3 दिनों की सभा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के अध्यक्ष वोल्फगैंग इस्चिंगर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो का निगरानी मामला, यूरोपीय रक्षा एकीकरण, ट्रान्स-अटलांटिक सहयोग, सीरिया संघर्ष, ईरान के परमाणु मुद्दे, पूर्वी एशिया की स्थिति, नेटवर्क सुरक्षा आदि मामले इस साल की बैठक का मुख्य विषय हैं।
लगभग 20 देशों के नेता, 50 से ज्यादा विदेश और रक्षा मंत्री, विश्व के सुरक्षा विशेषज्ञ, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़ारिफ, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आदि इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
(मीरा)