Web  hindi.cri.cn
दिल्ली में गंभीर वाय़ु प्रदूषण
2014-02-01 18:49:02

इधर के सालों में पेइचिंग में वायु प्रदूषण व धुंध को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है। लेकिन हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक पेइचिंग की तुलना में दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति ज्यादा गंभीर है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की सर्दियों से दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण देखा गया। भारतीय विज्ञान व पर्यावरण केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विश्व में सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। इस सर्दी के मौसम में दिल्ली का औसत PM2.5 575 तक दर्ज हुआ है। अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में जारी 2014 पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक के मुताबिक 178 देशों में से भारत 155वें स्थान पर है, जबकि चीन 118वें नंबर पर।

गौरतलब है कि चीन स्थित अमेरिकी दूतावास इस मामले पर ध्यान आकर्षित करने के बहाने ट्विटर पर पेइचिंग का वायु प्रदूषण सूचकांक जारी करता है। लेकिन दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास इस तरह की निगरानी कभी भी नहीं करता। अमेरिका की बात मानें, भारत सरकार ये सूचकांक जारी करती है। वास्तव में भारतीय स्थानीय निगरानी स्टेशन की ओर से जारी आंकड़े अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के उपग्रह से मिले आंकड़ों से ज़्यादा छोटे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक वायु, चिकित्सा सेवा और पीने योग्य जल की असुविधा से भारत विश्व में फ़ेफड़ों की बीमारी से त्रस्त देशों में से एक है। (लिली)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040