सुश्री यांग ने सबसे पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग व प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की ओर से वॉन रोमपुए को शुभकामनाएं व अभिवादन दिया। उन्होंने कहा कि चीन व यूरोप के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना के बाद के दस सालों में दोनों पक्षों के संबंध अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष आयोजित 16वीं चीन-यूरोप शिखर वार्ता में सिलसिलेवार महत्वपूर्ण सहमतियां प्राप्त हुईं। दोनों पक्षों ने चीन-यूरोप सहयोग वर्ष 2020 रणनीतिक परियोजना भी जारी की। चीन यूरोप के साथ घनिष्ठ आदान-प्रदान व सहयोग करके उच्च स्तरीय आदान-प्रदान से लाभ उठाकर नये दौर में चीन-यूरोप के व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहता है।
वॉन रोमपुए ने यांग का स्वागत किया, और कहा कि यूरोपीय संघ चीन के संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है, और चीन के साथ कोशिश करके हाल ही में द्विपक्षीय उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की तैयारी करना चाहता है। साथ ही वर्ष 2020 रणनीतिक परियोजना के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग व आदान-प्रदान किया जाएगा। और चीन-यूरोप के व्यापक रणीतिक साझेदार संबंधों को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही वे द्विपक्षीय संबंधों के विकास में राजदूत यांग के नये योगदान की प्रतीक्षा में हैं।(चंद्रिमा)