अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने 31 जनवरी को विश्व में चीनी पंचांग के अनुसार वसंत त्योहार मनाने वालों को शुभकामनाएं दीं।
कैरी ने कहा कि मैं बहुत खुशी के साथ राष्ट्रपति बराक ओबामा व अमेरिकी जनता की ओर से विश्व में 31 जनवरी को नये साल की खुशी मनाने वालों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा है कि घोड़ा वर्ष के आगमन पर अमेरिका को सच्चे दिल से आशा है कि सभी लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें। और नये साल में गहन सहयोग से समान लक्ष्य प्राप्त हों।
कैरी ने यह दोहराया कि बड़े देश के रूप में अमेरिका एशिया व प्रशांत क्षेत्र में साझेदार संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
विदेश मंत्री बनने के बाद कैरी ने दूसरी बार चीन को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उनके अलावा सुयंक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, ब्रिटेश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा, डेनमार्क के प्रधानमंत्री स्चमित्ट, और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री कोएलहो ने भी चीनी जनता व विश्व की विभिन्न जगहों में स्थित चीनियों को शुभकामनाएं दीं।
चंद्रिमा