रासायनिक हथियारों के निषेध संगठन यानि ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक अहमद उज़मखू ने 31 जनवरी को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रासायनिक हथियारों के विदेश में नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इसमें तेजी लाने की जरूरत है।
गौरतलब है ओपीसीडब्ल्यू की कार्यकारी परिषद में अहमद उज़मखू ने रासायनिक हथियारों के विदेश में नष्ट करने की स्थिति की रिपोर्ट पेश की। सीरिया सरकार ने कहा कि वे कोशिश करते हुए समय पर सभी रासायनिक हथियारों को नष्ट करेंगे। लेकिन उन्हें चिंता है कि वर्तमान में सीरिया की स्थिति को देखते हुए रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया बाधित हुई।
ओपीसीडब्ल्यू के अनुसार, सीरिया के रासायनिक हथियारों को विदेश में जल्द से नष्ट करने के लिए और अधिक अंतरराष्ट्रीय समर्थन व संसाधन की जरूरत होगी।
योजनानुसार, सबसे खतरनाक रासायनिक हथियारों की सामग्री 31 दिसंबर 2013 तक नष्ट हो जानी चाहिए थी। जबकि अन्य रासायनिक हथियारों को इस साल 5 फरवरी से पहले बाहर भेजने की आवश्यकता है।
(मीरा)