Web  hindi.cri.cn
सीरिया में रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की गति धीमी
2014-01-31 19:23:12

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन प्साकी ने 30 जनवरी को सीरियाई सरकार को रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया बहुत धीमी होने की आलोचना की है। अमेरिका ने सीरिया सरकार से आवश्यक कदम उठाकर गति तेज करने की अपील की है।

गौरतलब है कि सीरिया सरकार ने ठीक समय पर अपने सभी रासायनिक हथियारों को लाताकिया बंदरगाह पर नहीं पहुंचाया, जेन प्साकी ने इस पर निराशा जताई है।

उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अभी तक लाताकिया बंदरगाह पर सिर्फ 5 प्रतिशत रासायनिक हथियार की सामग्री ही पहुंच पाई हैं, यह सीरिया सरकार की जिम्मेदारी है।

जेन प्साकी ने कहा कि सीरियाई सरकार के पास रासायनिक हथियारों को समय पर परिवहन करने की क्षमता है। उसने कई बार देश के संघर्ष में अपने रासायनिक हथियारों को इधर से उधर पहुंचाया है।

योजनानुसार, सबसे खतरनाक रासायनिक हथियारों की सामग्री को 31 दिसंबर 2013 तक नष्ट किया जाना चाहिए। अन्य रासायनिक हथियारों को इस साल 5 फरवरी से पहले बाहर भेजने की जरूरत है।

(मीरा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040