संयुक्त राष्ट्र व अरब लीग-सीरिया संकट के संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने 30 जनवरी को जिनेवा में कहा कि मानवीय राहत अब तक मध्य सीरिया के होम्स शहर में नहीं पहुंच पाई है। इससे वे बहुत निराश हैं।
पत्रकार सम्मेलन में ब्राहिमी ने कहा कि होम्स शहर की स्थिति गंभीर है। वर्तमान में दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है, लेकिन उनके बीच इस बात को लेकर मतभेद हैं कि पहले मानवीय राहत होम्स शहर में पहुंच जाएं या पहले महिलाओं और बच्चों को घेराबंदी वाले क्षेत्रों से हटा जाएं।
होम्स शहर को लेकर सीरिया सरकार और विपक्षी बलों के बीच विवाद है, वर्तमान में महिलाएं और बच्चे सहित ज्यादातर लोग इस क्षेत्र को नहीं छोड़ सकते। उन लोगों को खाना, दवा और आवश्यक चिकित्सा उपचार भी नहीं मिल रहा है।
ब्राहिमी की अध्यक्षता में सीरिया सरकार और विपक्ष दल के बीच वार्ता 25 जनवरी से जिनेवा में शुरू हुई।
(मीरा)