Web  hindi.cri.cn
सीरिया सरकार और विपक्षी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता
2014-01-31 18:46:45

सीरिया सरकार और विपक्षी प्रतिनिधियों ने 30 जनवरी को जिनेवा में सीरिया की सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद की समस्या पर वार्ता की।

संयुक्त राष्ट्र व अरब लीग-सीरिया समस्या के विशेष प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने कहा कि वार्ता में सीरिया की सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद की समस्या पर चर्चा की गई। उन्होंने यह भी कहा कि यह विषय संवेदनशील और महत्वपूर्ण है।

सीरियाई राष्ट्रपति की सलाहकार बुथाइना शाबान ने कहा कि हिंसा रोकना चर्चा का प्रथम विषय है, लेकिन विपक्ष दल के प्रवक्ता लुए साफी ने कहा कि संक्रमण प्रबंधन एजेंसी की स्थापना प्रमुख विषय है, यह भी हिंसा और सघर्ष रोकने का आधार है। ब्राहिमी ने कहा कि वार्ता के पहले दौर में समझौता प्राप्त नहीं हो सकता, सिर्फ दोनों पक्ष अपने विचार व रुख देते हैं।

योजना के अनुसार वार्ता का पहला दौर 31 जनवरी को समाप्त होगा, ब्राहिमी, सीरिया सरकार और विपक्षी प्रतिनिधि 31 जनवरी को एक साथ वार्ता के पहले दौर की समीक्षा करेंगे फिर अगले दौर के समय को निश्चित करेंगे।

(मीरा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040