सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों का खेल गांव 30 जनवरी को विश्व के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के लिये खोल दिया गया है। काले सागर के तट पर और सोची पर्वतीय क्षेत्र में स्थित 3 खेल गांवों में कुल 6000 से अधिक खिलाड़ियों को आवास और भोजन आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
काले सागर के तट पर निर्मित बने गांव का व्यवस्थित ढांचा देखा जा सकता है। लाइब्रेरी व सिनेमा से लैस इस ओलंपिक गांव में खिलाड़ी फुर्सत के वक्त अपने ढंग से समय बिता सकते हैं।
इस तटीय ओलंपिक गांव के अलावा क्रास्नाया पोलियना पहाड़ी क्षेत्र में भी एक खेल गांव है, जिसमें 3000 से अधिक खिलाड़ियों व कोचों को सुविधाएं दी जा सकती हैं। इसके साथ-साथ आयोजन समिति ने एक पूरक ओलंपिक गांव भी बनवाया है, जहां पर 1000 से ज़्यादा लोगों को सेवा दी जा सकेगी।
ये 3 ओलंपिक गांव स्पोर्ट्स वेन्यू और स्टेडियम से बहुत नजदीक हैं। तटीय ओलंपिक गांव से बर्फ़ पर इवेंट्स के स्टेडियम तक पैदल से सिर्फ़ 5 मिनट में पहुंचा जा सकता है।
22वें विंटर ओलंपिक खेल 7 फरवरी को दक्षिण रूस के सोची शहर में उद्घाटित होंगे। दुनिया के करीब 90 देशों व क्षेत्रों के लगभग 3000 खिलाड़ी 15 इवेंटों में 98 स्वर्ण पदकों के लिये पूरी कोशिश करेंगे।
(लिली)