जनवरी में दोनों पक्षों के बीच बिछड़े परिवारों के मिलन पर सहमति प्राप्त हुई , जो बेशक एक अच्छी प्रगति मानी जा रही है। दक्षिण कोरिया ने 17 से 22 फरवरी तक इन परिवारों को मिलाने का प्रस्ताव पेश किया, जिस पर उत्तर कोरिया ने कोई साफ़ जवाब नहीं दिया। इसके साथ-साथ उत्तर कोरिया ने कई बार दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्याभ्यास रद्द करने का अनुरोध किया। लेकिन दक्षिण कोरिया ने हमेशा इससे इनकार किया। इस तरह से अलग हुए परिवारों का मिलन भी सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है।
वर्तमान की स्थिति से देखा जाए, दक्षिण कोरिया ने साफ किया है कि फरवरी में दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्याभ्यास रद्द नहीं होगा। लेकिन इस साल का सैन्याभ्यास पिछले साल से कुछ छोटा होगा।(लिली)