चीनी वसंत त्योहार के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, और दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा आदि नेताओं ने बधाई पत्र भेजकर चीनी जनता व विश्व के तमाम चीनियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं।
बान की मून ने 29 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र संघ की सरकारी वेबसाइट पर वीडियो से बधाई पत्र भेजकर चीनी जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि घोड़ा वर्ष के वसंत त्योहार पर मैं आप तथा आप के परिवारजनों को सच्चे दिल से शुभकामनाएं देना चाहता हूं। बहुत सौभाग्य है कि संयुक्त राष्ट्र संघ शांति, विकास, मानवाधिकार आदि मुद्दों पर चीनी जनता के साथ घनिष्ठ सहयोग कर सकता है। यहां मैं चीन द्वारा दिये गये वचन व योगदान को धन्यवाद देता हूं। आशा है कि सभी लोग नये साल में स्वस्थ हो, समृद्ध हो, और सुचारू रूप से काम कर सकेंगे।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने 29 जनवरी को प्रधानमंत्री भवन में सरकारी वेबसाइट पर वीडियो द्वारा विश्व भर चीनियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं। उन्हें आशा है कि नये साल में ब्रिटेन व चीन लगातार घनिष्ठ रूप से सहयोग करके पारस्परिक लाभ व दोनों जीत के आधार पर दोनों देशों की जनता को लाभ देंगे। साथ ही ब्रिटेन में काम कर रहे चीनियों द्वारा दिये गये उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की गयी। अंत में कैमरन ने चीनी भाषा में नया साल मुबारक कहा।
चंद्रिमा