चीनी पंचांग के अनुसार 30 जनवरी को साल का अंतिम दिन था। इस अवसर पर बहुत लोगों ने वीचेट के जरिए नये साल की शुभकामनाएं दी।
लोगों ने इसलिये यह तरीका चुना, क्योंकि इसके विषय ज्यादा रंगारंग हैं, और अपनी अपनी विशेषताएं भी हैं। चीनी राजनीति विज्ञान व कानून विश्वविद्यालय के छात्र वांग फंग फ़ेइ ने संवाददाता को बताया कि एसएमएस की अपेक्षा, वीचेट द्वारा फोटो व वीडियो भेजना ज्यादा सुविधाजनक है।
इसके अलावा वीचेट द्वारा आदान-प्रदान का तरीका ज्यादा लचीला है, और माहौल भी ज्यादा अच्छा लगा। साथ ही एसएमएस की अपेक्षा वीचेट का खर्च भी ज्यादा सस्ता है। इसलिये बहुत लोगों ने वीचेट पर न्यू-ईयर विश किया।
पर वीचेट को छोड़कर और कुछ लोगों ने टेलीफ़ोन व एसएमएस आदि परंपरागत तरीकों से दोस्तों व रिश्तेदारों को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं। हालांकि शुभकामनाएं देने के माध्यम बदल रहे हैं, लेकिन शुभकामनाएं देने की परंपरा वैसी ही है। इससे जाहिर है कि चीनी लोगों वसंत त्योहार मनाने का खूब जोश है।
चंद्रिमा