Web  hindi.cri.cn
फिलिपींस के खिलाफ़ प्रतिबंध लगाएगा हांगकांग
2014-01-30 19:28:44

फिलिपींस की राजधानी मनीला में 23 अगस्त 2010 को हांगकांग के पर्यटकों का अपहरण हुआ। हांगकांग के प्रमुख प्रशासक ल्यांग चन यिंग ने 29 जनवरी को कहा कि फिलिपींस सरकार के साथ वार्ता करने की समय सीमा बीत चुकी है। फिलिपींस ने मृतकों और घायलों की मांग पूरी नहीं की। इसके चलते हांककांग फिलिपींस पर पहले चरण का प्रतिबंध लगाएगा।

ल्यांग चन यिंग ने कहा कि 5 फरवरी से राजनयिक या सरकारी पासपोर्ट वाले फिलिपींस के नागरिकों के लिए 14 दिनों में वीजा मुक्त देने की सुविधा स्थगित होगी।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 29 जनवरी को कहा कि केन्द्र सरकार अपहरण-कांड के निपटने में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का समर्थन करती है। फिलिपींस को सदिच्छा से सवाल का शीघ्र समाधान करना चाहिए।

गौरतलब है कि अपहरण-कांड में मृतकों के परिजनों और घायलों द्वारा फिलिपींस सरकार से की गई मांग में माफी मांगने, मुआवजा देने, संबंधित अधिकारियों को सजा देने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाना शामिल है।

फिलिपींस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 30 जनवरी को कहा कि फिलिपींस को हांगकांग द्वारा उठाए गए कदम पर अफ़सोस है। 3 साल पहले हुआ अपहरण-कांड समाप्त हो चुका है। फिलिपींस ने व्यापक मुआवजा दिया है। फिलिपींस एक प्रभुसत्ता संपन्न देश होने के नाते अपहरण-कांड पर माफी नहीं मांगेगा, लेकिन फिर से एक बार शोक प्रकट करना चाहता है।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040