अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के उप सहायक बेन रोड्स ने 29 जनवरी को जापान से इतिहास का सम्मान करते हुए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मुद्दे पर अपनी संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया।
रोड्स ने वाशिंगटन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो अबे के यासुकुनी मंदिर के दर्शन की चर्चा करते हुए कहा कि यासुकुनी मंदिर के दर्शन को लेकर अमेरिका को खेद है। वह हमेशा जापान, द. कोरिया और चीन से अहम ऐतिहासिक मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह करता है।
रोड्स ने कहा कि इतिहास का सम्मान करते हुए कार्रवाई करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशेषकर प्रादेशिक भूमि से तनावपूर्ण स्थिति पैदा होते समय। एशिया प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखना विभिन्न पक्षों के हितों से मेल खाता है।
चीन अमेरिका संबंधों की चर्चा करते हुए रोड्स ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक व्यापारिक संबंध मौजूद हैं। इसके साथ ही उत्तर कोरिया के नाभिकीय सवाल, ईरान के परमाणु मुद्दे और अन्य अहम अप्रसार विरोधी मामलों पर द्विपक्षीय सहयोग किया जा रहा है।
(श्याओ थांग)