19 जनवरी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चाइना रेडियो इन्टरनेशल द्वारा स्थापित रेडियो कंफ्यूशस कक्षा की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर भव्य समारोह आयोजित हुआ। पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतोंग, निजीकरण मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद ज़ुबैर, चीन स्थित पूर्व पाक राजदूत इग्बल ज़ाकी और स्थानीय चीनी मूल के व्यक्तियों और विद्यार्थियों समेत एक हज़ार लोग समारोह में उपस्थित हुए। पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग न्येन ने समारोह के मौके पर बधाई संदेश भेजे।
पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन और पाकिस्तान ने सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदार संबंध स्थापित किया, यह दोनों देशों की सरकारों के बीच संबंध ही नहीं, व्यक्तियों के बीच आवाजाही द्विपक्षीय संबंध के स्थाई विकास का मूल भी है। दोनों देशों के युवाओं के बीच आवाजाही से अगली पीढ़ी तक पाकिस्तान-चीन मैत्री बरकरार रहेगी।
पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत सुन वेई तोंग ने बीते तीन वर्षों में पाक कंफ्यूशस कक्षा द्वारा चीन-पाक संबंध के विकास, खासकर युवाओं के प्रशिक्षण के क्षेत्र में की गई कोशिशों और किए गए योगदान का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने आशा जताई कि चीन और पाकिस्तान क्षेत्रीय समृद्धि और स्थिरता के लिए लगातार योगदान करते रहेंगे। साथ ही कंफ्यूशस कक्षा ज्यादा अहम भूमिका निभाएंगी।
(श्याओ थांग)