पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने 29 जनवरी को 4 सदस्यों की वार्ता समिति बनाने की घोषणा की है जो पाकिस्तानी तालिबान के साथ वार्ता करेगी।
नवाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रीय विधानसभा में कहा कि पाक सरकार पाकिस्तानी तालिबान के साथ वार्ता करेगी। राष्ट्रीय हित को आधार बनाकर फिर से शांति के प्रयास किये जाएंगे। साथ ही पाकिस्तानी तालिबान से शीघ्र ही सरकार ने आतंकवादी हमले रोकने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ता और हिंसा एक साथ नहीं हो सकता।
गत नवंबर को पाकिस्तान सरकार ने बातचीत के लिये एक टीम भी बनाई थी। वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में पाकिस्तानी तालिबान के साथ वार्ता करने की योजना को तैयार किया गया है। लेकिन अमेरिकी सेना के मानव रहित विमान ड्रोन ने यहां पर बम बरसाया था जिसमें पाकिस्तानी तालिबान के नेता हकीमुल्ला महसूद सहित 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने वार्ता की योजना को रद्द कर दिया। (मीरा)