संयुक्तराष्ट्र संघ-अरब लीग के सीरियाई संकट के संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने 29 जनवरी को जेनेवा में कहा कि सीरिया सरकार और प्रमुख विपक्षी पार्टी सीरियाई विपक्षी दल और क्रांतिकारी शक्ति का नेशनल यूनियन के बीच जेनेवा में आयोजित प्रथम दौर की वार्ता 31 जनवरी को सम्पन्न होगी। दोनों पक्ष संभवतः एक हफ्ते के बाद दूसरे चरण की वार्ता शुरू करेंगे।
उसी दिन जेनेवा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ब्राहिमी ने बताया कि जेनेवा में सीरिया सरकार और विपक्षी पार्टी ने वार्ता के बाद जेनेवा में ही आगे वार्ता करना चाहते हैं। लेकिन दोनों के बीच अब भी बड़े मतभेद मौजूद हैं।
वहीं ब्राहिमी ने जोर दिया कि प्रथम दौर की वार्ता में यथार्थ परिणाम निकलने की आशा नहीं है, फिर भी उम्मीद है कि दूसरे चरण की वार्ता पहले के मुकाबले सुविधापूर्ण और सफल होगी।
(श्याओयांग)