पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने 29 जनवरी को चार सदस्यों वाली वार्ता कमेटी का गठन करके पाक तालिबान से बातचीत करने की घोषणा की है।
शरीफ़ ने उसी दिन नेशनल असेंबली में कहा कि पाकिस्तान सरकार पाक तालिबान से वार्ता करेगी। उन्होंने पाक तालिबान से तुरंत आतंकी हमलों को बंद कर शांति वार्ता के लिए एक अवसर देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वार्तालाप और हिंसा एक साथ नहीं चल सकते।
(श्याओयांग)