चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 29 जनवरी को जापानी नेताओं से गलतियों को स्वीकार कर पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।
रिपोर्ट के मुताबिक जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने 29 जनवरी को सीनेट में फिर एक बार फिर संविधान संशोधन करने की बात कही। इस पर ह्वा छुनयिंग ने कहा कि जापान द्वारा चुना गया विकास का रास्ता न सिर्फ़ जापान के भविष्य, बल्कि एशिया की शांति, स्थिरता और विकास से भी संबंधित है। चीन जापान से शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर बढ़ने का आग्रह करता है।
इसके अलावा, जापान व चीन और दक्षिण कोरिया के संबंधों के बारे में शिंजो अबे ने कहा कि समस्या मौजूद होने की वजह से ही बिना शर्त निष्पक्ष वार्ता करनी चाहिए।
इस पर ह्वा छुनयिंग ने कहा कि चीन और जापान के बीच वार्ता पर चीन ने कई बार अपना रुख प्रकट किया है। जापान को गलतियों को स्वीकार कर पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।
(ललिता)