जनवरी की 27 से 28 तारीख तक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उत्तर कोरियाई नीति के विशेष प्रतिनिधि ग्लिन डेविस चीन की यात्रा पर आए । उन्होंने चीनी पक्ष के साथ कोरियाई प्रायद्वीप की स्थित और छह पक्षीय वार्ता के पुनः आयोजन पर विचार विमर्श किया। 29 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने इस संदर्भ में जानकारी दी।
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि चीन ने कोरिया प्रायद्वीप को लेकर अपना रुख बताया और इसी क्षेत्र में गैरनाभिकीकरण पर कायम रहने पर बल दिया। चीन प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता बनाए रखने और वार्ता के माध्यम से मुद्दे के समाधान का पक्षधर है।
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि वर्तमान स्थिति में संबंधित पक्षों को सतर्क रहकर समान कोशिश करनी चाहिए, ताकि प्रायद्वीप में तनाव से बचा जा सके। साथ ही प्रायद्वीप की शांति और स्थिरता को बनाए रखने के साथ-साथ छह पक्षीय वार्ता पुनः शुरू करने के लिए अनुकूल स्थिति तैयार की जाय।
(श्याओ थांग)