अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 28 जनवरी को संसद में वार्षिक नीति विषययक भाषण दिया। उन्होंने न्यूनतम प्रति घंटा वेतन बढ़ाने, रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने और उत्प्रवास व्यवस्था में सुधार करने आदि मामलों की अपील की। जिसका उद्देश्य संसद के मध्यावधि चुनाव के लिए तैयारी करना है।
आर्थिक नीति में ओबामा ने न्यूनतम प्रति घंटा वेतन बढ़ाने और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने की अपील की। इसके साथ साथ उन्होंने निर्माण उद्योग के साथ स्वच्छ ऊर्जा का विकास करने को प्रोत्साहित भी किया।
घरेलू मामलों में ओबामा ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों से उत्प्रवास व्यवस्था में सुधार करने और समान शिक्षा का स्तर उन्नत करने को कहा।
राजनयिक नीति में ओबामा ने दोहराया कि अगर संसद में ईरान पर प्रतिबंध लगाने का विधेयक पारित होता है, तो वे इसका वीटो करेंगे, ताकि ईरान संबधी वर्तमान नाभिकीय वार्ता पर असर न पड़े।
ओबामा ने योजनानुसार 2014 के अंत में अफ़गानिस्तान से सेना हटाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अगर अफ़गान सरकार सुरक्षा समझौता संपन्न करे, तो अमेरिका अफगानिस्तान में राहत, प्रशिक्षण और आतंकवाद विरोधी करने के लिए कुछ सैनिक सुरक्षित करेगी।
(ललिता)