भारतीय अख़बार द हिन्दू के अनुसार 27 और 28 जनवरी को भारत के केरल प्रांत के कोट्टारक्कार कस्बे में आयोजित एक समारोह में विषाक्त भोजन खाने से विद्यार्थियों के बीमार पड़ने की घटना सामने आई है। विषाक्त भोजन के कारण बीमार हुए 200 विद्यार्थियों को इलाज के लिये अस्पताल में भेजा गया है।
कोट्टारक्कार कस्बे के स्वास्थ्य ब्यूरो के प्रधान बी. मोहनन ने कहा कि 27 जनवरी को आयोजित समारोह में खाना खाते समय ही कुल 25 विद्यार्थियों को अजीब सा महसूस होने लगा। 28 जनवरी तक दूसरे बहुत से विद्यार्थी ऐसी स्थिति में पहुंच गये। अभी तक 200 विद्यार्थी अस्पताल में भेजे जा चुके हैं। यह दुर्घटना 6 मीडिल और प्राइमरी स्कूलों की है। इस घटना के बाद सभी 6 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आरंभिक जांच से पता चला है कि समारोह में विद्यार्थियों को दिये गए कोल्ड ड्रिंक में खराबी थी जिससे बच्चे बीमार पड़े।
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एक जांच-पड़ताल दल की स्थापना करके इस बात की जांच कर रहा है।
चंद्रिमा