28 जनवरी को जर्मन चांसलर एंगेला मार्केल ने प्रधानमंत्री भवन में चीनी स्टेट काउंसिलर यांग चेछी से भेंट की।
मार्केल ने कहा कि चीन ने सुधार और विकास में नई उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिसकी जर्मनी प्रशंसा करता है। जर्मनी-चीन संबंधों की बुनियाद बहुत मजबूत है। जर्मनी लगातार दोनों देशों के व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंधों को मजबूत करना चाहता है, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग द्वारा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना चाहता है इसके साथ कृषि, विज्ञान और तकनीक समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग, मानवीय आदान-प्रदान, अंतर्राष्ट्रीय मामलों में समन्वय और सहयोग को बढ़ाना चाहता है।
यांग चेछी ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के प्रयास से पिछले कई वर्षों में चीन-जर्मनी संबंध अच्छी तरह से विकसित हुए हैं। चीन और जर्मनी के बीच विस्तृत समानताएं और आपसी हित हैं। दोनों देश अच्छे सहयोगी मित्र हैं। दोनों पक्षों को रणनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, और एक दूसरे का सम्मान करना चाहिये। साथ ही आपस में आर्थिक पूरक श्रेष्ठता से लाभ उठाकर और घनिष्ठ व्यवहारिक सहयोग करना चाहिये। इसके अलावा दोनों पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में सहयोग के माध्यम से क्षेत्रीय और विश्व शांति, स्थिरता, विकास की रक्षा करनी चाहिये।
चंद्रिमा