संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून ने 28 जनवरी को अपने प्रवक्ता कार्यालय में जारी एक रिपोर्ट में कहा कि सीरिया के रासायनिक हथियारों का विनाश कार्य निर्धारित योजना से थोड़ा पीछे है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह विलंब दूर किया जा सकता है।
27 जनवरी को बान की मून ने संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद को सीरिया के रासायनिक हथियारों के विनाश कार्य से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार बीते दो महीनों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्ताव के अनुसार रासायनिक हथियारों के विनाश कार्य में बड़ी सहायता दी है। लेकिन सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और तकनीक समेत कई कारणों से इस कार्य पर असर पड़ा है।
बान की मून ने ये भी कहा कि सीरिया के सबसे खतरनाक रासायनिक हथियारों की सामग्री देश से बाहर भेजने का कार्य 31 दिसंबर 2013 तक पूरा नहीं किया गया। हालांकि इन सभी सामग्री का 5 फरवरी वर्ष 2014 तक देश से बाहर भेजना भी मुश्किल भरा काम होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि पहली खेप वाली सामग्री 7 जनवरी को बाहर में भेजी गई, लेकिन वह कुल सामग्री का केवल एक छोटा भाग है। वर्तमान में रासायनिक हथियारों का विनाश कार्य योजना से पीछे है।
चंद्रिमा