चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में सालाना आय 2 करोड़ युआन से अधिक वाले राजकीय उद्योगों का मुनाफा 62 खरब 80 अरब युआन पहुंचा। जो वर्ष 2012 से 12.2 प्रतिशत अधिक है।
बताया जाता है कि वर्ष 2013 में 41 प्रकार वाले उद्योगों में से 35 का लाभ वर्ष 2012 से अधिक है। इनमें गर्मी और बिजली उत्पादन और आपूर्ति उद्योग, ऑटोमोटिव उद्योग, कंप्यूटर संचार और इलेक्ट्रानिक उपकरण विनिर्माण आदि उद्योगों में अधिकतर वृद्धि हुई।
चीनी सांख्यिकी ब्यूरो के औद्योगिक विभाग के अधिकारी हेइ पिंग के विचार में गत साल चीनी उपक्रमों के मुनाफ़े में तेज वृद्धि की वजह उत्पादों की बिक्री की मात्रा बढ़ना और कच्चे माल की लागत कम होना है।
(रूपा)