भारत में आइआइटी मद्रास के छात्रों ने एक नया ऐप तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए छात्रों से समय पर क्लास में पहुंचने को कहा जा सकता है। साथ ही इस ऐप से छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज की जा सकती है।
इस ऐप के एक डिवेलपर अविनाश राज ने बताया कि इस फोन सॉफ्टवेयर में छात्रों की कोर्स और उनके समय पर क्लास में पहुंचने के लिए अलर्ट किया जा सकता है। सूचना रिकॉर्ड की जा सकती है और इस तरह छात्रों से समय पर कक्षा में उपस्थित होने का आग्रह किया जाता है। यह ऐप स्कूल के सर्वर के साथ जुड़ता है। छात्रों की उपस्थिति स्वचालित रूप से दर्ज़ की जाती है।
दूसरे डेवलपर जुनैद बाबू ने कहा कि इस इस ऐप का मुख्य इस्तेमाल एंड्रॉएड सिस्टम वाले फोन में किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और कुछ समय बाद इसे लांच किया जाएगा।
(मीनू)