जापान ने मिडिल और जूनियर हाईस्कूल की किताबों में त्याओ यू द्वीप को जापान की भूमि को करार देने का विषय शामिल करने का फैसला किया है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 28 जनवरी को कहा कि चीन ने जापान के सामने अपनी गंभीर चिन्ता जताते हुए मामला उठाया।
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि त्याओ यू द्वीप और इसके आसपास के द्वीप पहले से ही चीन की प्रादेशक भूमि रहे हैं। जापान द्वारा अपने गलत रुख का प्रचार करने के बावजूद तथ्य को नहीं बदला जा सकता।
चीन ने जापान से इतिहास का सम्मान करने के साथ साथ सही रवैये से युवा लोगों को शिक्षा देने का आग्रह किया।
(ललिता)