भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 28 जनवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया। इसके साथ ही रेपो रेट 8 प्रतिशत पहुंच गया है। नकद आरक्षित अनुपात 4 प्रतिशत कायम रहा।
रिजर्व बैंक ने यह घोषणा आर्थिक सूचकांक के आधार पर की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थ और ईंधन के दामों में गिरावट आई, लेकिन मुद्रास्फीति दर फिर भी ऊंचे स्तर पर बनी रही। रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि रेपो रेट में बढ़ोतरी करने से मुद्रास्फीति की कमी आ सकेगी।
पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 5 फीसदी रही, जो पिछले 10 सालों में सबसे नीचे है। अर्थव्यवस्था को उबारने में में रिजर्व बैंक के सामने बड़ी चुनौती मौजूद है।
(ललिता)