Web  hindi.cri.cn
बहुराष्ट्रीय सिलसिलेवार ई-मेल समस्या को सुलझाया गया
2014-01-28 15:16:49

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने 27 जनवरी को कहा कि चीन, अमेरिका, भारत और रोमानिया की संस्थाओं ने 24 जनवरी को एक संयुक्त कार्रवाई करके सफलता के साथ बहुराष्ट्रीय सिलसिलेवार ई-मेल से जुड़ी समस्याओं को सुलझाया है और अवैध रूप से दूसरे लोगों के ई-मेल का प्रयोग करने वाले कई संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इससे नागरिकों के वैध हितों और नेटवर्क की सुरक्षा की गई है।

जांच-पड़ताल के अनुसार अपराधियों ने इन्टरनेट पर कई विशेष वेबसाइटों की स्थापना की है और कहा कि पैसा देकर दूसरे लोगों के ई-मेल का प्रयोग करने वाली सेवा मिल सकेगी। उन संदिग्ध व्यक्तियों में हैकर समेत अवैध रूप से दूसरे लोगों के ई-मेल का प्रयोग करने वाले अपराधी भी शामिल हैं।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040