अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी ने 27 जनवरी को कहा कि पद संभालने के बाद वे लगातार पाकिस्तान के साथ सच्चे साझेदारी संबंधों की स्थापना के प्रयास में लगे हैं।
उसी दिन केरी ने अमेरिकी विदेश यात्रा पर आए पाकिस्तान के कूटनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ के साथ अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा हालांकि दोनों देशों के संबंधों में चुनौती सामने आई है, लेकिन अर्थव्यवस्था और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के आधारभुत हितों की मांग पर दोनों को मिल-जुलकर काम करना होगा। अमेरिका के विचार से एक स्थिर अफगानिस्तान की स्थापना में पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और वो साझेदार भी है।
अज़ीज़ ने अफगानिस्तान में जल्द ही शांति और स्थिरता में मदद देने का वचन दिया। उन्होंने बल देकर कहा कि अगर हम वर्तमान के व्यापारिक संबंधों को रणनीतिक साझेदारी संबंधों में बदलना चाहते हैं, तो पाकिस्तान और अमेरिका को आपसी विश्वास बनाना चाहिये और अमेरिका को केवल भारत पर ध्यान देकर पाकिस्तान की उपेक्षा नहीं करना चाहिये।
चंद्रिमा