27 जनवरी को सीरिया सरकार और विपक्ष दल की वार्ता तीसरे दिन जारी रही। संयुक्तराष्ट्र संघ और अरब लीग के संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में दोनों पक्षों ने होम्स शहर में मानवीय सहायता पर सहमति प्राप्त नहीं की है। 28 जनवरी को दोनों पक्ष जिनेवा विज्ञप्ति पर चर्चा करेंगे।
उसी दिन सीरिया सरकार ने विपक्ष दलों के सामने सीरिया की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने, आंतकवाद का विरोध करने समेत पाँच बातें पेश कीं। ब्राहिमी ने कहा कि जिनेवा विज्ञप्ति में सीरिया सरकार द्वारा पेश अधिकतर बातों को शामिल किया गया है। 28 जनवरी को वार्ता का महत्व जिनेवा विज्ञप्ति की चर्चा होगी। इसमें संपूर्ण प्रशासनिक अधिकार प्राप्त एक संक्रमण प्रबंधन संस्था की स्थापना पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
चंद्रिमा