चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 27 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि भारत और जापान के प्रतिरक्षात्मक क्षेत्र में सहयोग को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता केलिए लाभदायक होना चाहिए।
छिन कांग ने कहा कि चीन को आशा है कि भारत और जापान सामान्य संबंध का विकास करेंगे। दोनों देशों के बीच प्रतिरक्षात्मक सहयोग को क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए लाभदायक होना चाहिए। इसी क्षेत्र की शांति, स्थिरता और सुरक्षा संबंधित देशों की समान कोशिशों की आवश्यकता है।
(श्याओ थांग)