चीन, भारत, अमेरिका और रोमानिया के संबंधित कानूनी विभागों ने हाल में ई-मेल से जुड़े एक ट्रांसनेशनल मामले का पता लगाया और कुछ अपराधियों को गिरफ़्तार किया। जिन्होंने अवैध रूप से दूसरे ई-मेल में प्रवेश किया था।
बताया जाता है कि वर्ष 2013 में अमेरिकी एफ़बीआई ने ई-मेल के अवैध प्रवेश के सिलसिलेवार मामलों की जांच के लिए चीन, भारत और रोमानिया की कानूनी संस्थाओं को आमंत्रित किया। जांच से पता चला है कि अपराधियों ने इंटरनेट पर कुछ विशेष वेबसाइट खोलकर विज्ञापन जारी कर कहा कि ग्राहक द्वारा पैसे दिए जाने के बाद उन्हें दूसरे के ई-मेल अकांउट और संबंधित पासवर्ड दिया जा सकता है। चार देशों की कानून संस्थाओं ने व्यापक सहयोग कर 24 जनवरी को संयुक्त कार्रवाई चलाई। अमेरिका ने हैकर वेबसाइट चलाने वाले 5, भारत और चीन ने एक-एक और रोमानिया ने 4 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
(श्याओ थांग)