पाक तालिबान सरकार के साथ शांति वार्ता करने की आशा करता है। पाक तालिबान ने 26 जनवरी को यह बात कही। लेकिन हाल में तालिबान ने पूरे देश में सिलसिलेवार हमले किए, वहीं पाक सरकार ने तालिबान के खिलाफ़ नए चरण की सैन्य कार्रवाई शुरू की। इस स्थिति में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता करने की स्थिति तैयार नहीं दिखती।
पाक तालिबान के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने कहा कि इस बार तालिबान ने सक्रिय रूप से शांति वार्ता करने की मांग की। आशा है कि पाक सरकार वादा निभाएगी। वार्ता करने का बाह्य वातावरण तैयार करने की सरकार की जिम्मेदारी है।
(ललिता)