अमेरिका के येल विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय ने हाल में पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) जारी किया। जिसमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमशः 155, 137, 148 और 174 स्थान पर रहे। नेपाली मीडिया कांतिपुर टॉट कॉम ने यह रिपोर्ट जारी की है।
बताया जाता है कि पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) हर दो साल में एक बार जारी होता है। जिसका उद्देश्य एक देश में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य स्थिति, वायु गुणवत्ता, जल संसाधन, जीव-जंतुओं की नस्ल और साफ़ ऊर्जा आदि का आकलन करना है। कुल 178 देश इस बार सूचकांक में शामिल हुए।
(ललिता)