Web  hindi.cri.cn
बर्ड-फ्लू को लेकर सतर्क हुआ चीन
2014-01-27 17:31:00

हाल में शांगहाई, च्यांग सू, च्च्यांग, फूच्यान, क्वांग तोंग आदि क्षेत्रों और प्रांतों में एच-7 एन-9 बर्ड-फ्लू से प्रभावित मामलों का पता चला है। 27 जनवरी को चीनी राजकीय गुणवत्ता व जांच महाब्यूरो ने आपात नोटिस जारी कर एच7एन9 बर्ड-फ्लू पर नियंत्रण करने के लिये बंदरगाहों पर आने-जाने की जांच बढाने की मांग की।

नोटिस में कहा गया कि वसंत त्योहार के दौरान बंदरगाहों पर आने जाने वालों की संख्या ज्यादा रहती है, इसलिये विभिन्न क्षेत्रों को बर्ड-फ्लू की निगरानी बढानी चाहिये।

कहा गया कि बंदरगाहों पर लोगों के शरीर के तापमान की जांच, मेडिकल निरीक्षण आदि पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही बुखार, खांसी आदि से पीड़ित रोगियों का पता चलने पर उनकी गहन मेडिकल जांच की जानी चाहिये।

(रूपा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040