चीनी राज्य परिषद गरीबी उन्मूलन विकास कार्यालय के उप-प्रभारी वांग क्वो ल्यांग ने 27 जनवरी को कहा कि चीनी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की संख्या करीब 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है। चीन सरकार मार्ग, पेयजल और शिक्षा जैसे काम पर जोर देगी ताकि गरीबी समस्या का समाधान किया जा सके।
राज्य परिषद के प्रेस कार्यलय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में वांग क्वो ल्यांग ने कहा कि खुलेपन और सुधार से चीन में गरीबी उन्मूलन के काम में व्यापक प्रगति हासिल हुई है। चीनी गरीबी उन्मूलन मापदंड के अनुसार चीन में कुल 25 करोड़ गरीब लोग कम हुए, जबकि अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के मुताबिक 66 करोड़ कम। लेकिन अभी चीन में 10 करोड़ गरीब लोग फिर भी मौजूद है। चीन सरकार देश भर में गरीबी दूर करने के लिए सूचना व्यवस्था स्थापित करेगी और गरीबी उन्मूलन संबंधी धनराशि भी बढ़ाएगी।
न्यूज ब्रीफिंग में उन्मूलन विकास कार्यलय के नीतिगत विभाग के उप प्रधान सू क्वो श्या ने कहा कि हालांकि चीन दुनिया का दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय बना है, फिर भी अंतर्राष्ट्रीय मदद की जरूरत है और चीन इसका स्वागता करता है ताकि गरीबी समस्या हल हो सके।
(रूपा)