Web  hindi.cri.cn
भीतरी मंगोलिया के सीमांत व्यापार का ब़ड़ा विकास
2014-01-27 15:39:02

उत्तर चीन स्थित मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का रन ल्येन हाओ त्ह शहर मंगोल लोक गणराज्य के साथ चीन का सब से बड़ा खुला सीमांत शहर ही है । इधर सालों में चीन व मंगोल के बीच आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही दिन ब दिन बढ़ने के साथ साथ रन ल्येन हाओ त्ह शहर चीन मंगोल व्यापार के सब से रौनकदार शहर के रुप में नजर आया है । जबकि सब से विशाल सीमांत बाजारों में एक वनचओ अंतर्राष्ट्रीय वाजार चीन मंगोल सीमांद व्यापार के तेज विकास का साक्षी है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को वहां देखने ले चलते हैं ।

वन चओ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हमारे संवाददाता ने खरीददारी में व्यस्त मंगोल युवक शिगीर से मुलाकात की । शिगीर ने हमारे संवाददाता से कहा कि वह अपनी मां के साथ मंगोल लोक गणराज्य की राजधानी उलानबाडोर के एक बाजार में चीनी मिट्टी बर्तन व्यापार करता है , हर महीने में इसी वन चओ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बड़ी खरीददारी करने आता है ।

लीजिये जरा सुनिये हमारे संवाददाता की उस के साथ एक बातचीत

कितने समय में आप एक बार आते हैं , एक माह में एक बार खरीददारी करने आता हूं , यहां के मालों की क्वालिटी पर आप संतुष्ट हैं , जी हां , बहुत संतुष्ट हूं । आप को यह व्यापार किये हुए कितना समय हो गया , मेरी मां को चीनी मिट्टी बर्तन का व्यापार किये हुए दसेक साल हो गये हैं . क्या सभी माल रन ल्येन हाओ त्ह से लाये हैं , जी हां , सब के सब यहां के हैं ।

संवाददाता को समाचार बटोरने में पता चला है कि इस चालील हजार से अधिक वर्गमीटर वाले बाजार में न सिर्फ चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आये कोई पांच हजार से अधिक व्यापारी बिजनेज करते हैं , बल्कि मंगोल लोक गणराज्य से आये व्यापारी भी यहां पर त्रेस और रोजमर्रे में आने वाले वस्तुओं का व्यापार भी करते हैं । मंगोल से आयी व्यापारी नारनगरल उन में से एक है । 2001 में नारनगर्ल की मां ने एक चीनी व्यापार के साथ मिलकर त्रेस दुकान खोली , अब उन्हों ने अपनी दुकान खोल दी है और इसी बाजार में वे काफी नामी भी हो गयी हैं ।

उन्हों ने परिचय देते हुए कहा कि शुरु में व्यापार बड़ा अच्छा था , अब बाजार हालांकि वित्तीय संकट से प्रभावित हुआ है , पर व्पापार फिर भी ठीक है , यह मुख्यतः मालों के दामों पर निर्भर है । हमारी दुकान का नाम अब काफी बड़ा हो गया है , इसलिये बहुत से पुराने ग्राहक माल खरीदने अकसर आते हैं । मैं ने रन ल्येन हाओ त्ह में एक फ्लेट खरीद लिया है , अपनी दुकान भी खोल दी है , मैं मुख्यतः प्रसाधन और त्रेस का व्यापार करती हूं । एक शब्द में अपना मकान मिलने के साथ साथ व्यापार भी खूब चलने लगा है ।

सीमांत क्षेत्रीय आर्थिक व्यापार के विकास को बढावा देने तथा और अधिक देशी विदेशी व्यपारियों को आकर्षित करने के लिये चीन ने सिलसिलेवार सुविधाजनक कदम उठा दिये हैं । रन ल्येन हाओ त्ह शहर में व्यापार करने में नारनकर्न को चीनी व्यापारियों की ही तरह समान बर्ताव मिलता है । उन्हें लगता है कि रन ल्येन हाओ त्ह में काम और जीवन बहुत सुविधापूर्ण हैं ।

हम चीनी व्यापारियों की तरह टैक्स व प्रबंधन फीस देते हैं , इस के अलावा कोई दूसरा दबाव नहीं है , मुझे रन ल्येन हाओ त्ह शहर में आये हुए नौ साल हो गये हैं । हमारी एक बेटी है , दो साल होने वाली है , मंगोलियाई जातीय किंडरगार्टन में जाती है , अपनी बेटी के लिये स्थिर रुप से रन ल्येन हाओ त्ह शहर में रहने का इरादा है ।

वन चओ अंतर्राष्ट्रीय बाजार रन ल्येन हाओ त्ह शहर में स्थापित सब से पुराने सीमांत व्यापार क्षेत्रों में से एक है , पैमाना भी लगातार बढ़ता गय़ा है । दक्षिण चीनी रेश्मी कपड़ा दुकान के दुकानदार शू शंग रुई ने याद करते हुए कहा

मुझे यहां आये हुए बीसेक साल हो गये हैं , मेरी जन्मभूमि में हरेक व्यक्ति के हिस्से में जमीन बहुत कम है , पर लोग ज्यादा है , अतः अधिकतर लोग व्यापार करने बाहर जाते हैं । 1985 में जब मैं यहां आया , तो यहां का व्यापार वातावरण काफी खुला नहीं था । उस समय मैं घड़ियों की मरम्मत जैसा व्यापार करता था , 1990 में रन ल्येन हाओ त्ह शहर विधिवत रुप से मंगोल लोक गणराज्य के लिये खुल गया , मैं ने रेश्मी कपड़ा व्यापार करने लगा , क्योंकि मंगोल के लोग राष्ट्रीय पोशाक बनाने के लिये रेश्मी कपड़े ज्यादा पसंद करते हैं ।

अनुभवी व्यापारी शू शंग रुई कपडों की क्वालिटी और साख को ज्यादा महत्व देते हैं । अपने ग्राहकों को स्थिर बनाने के लिये वे पैसे दिये बिना ग्राहकों को माल देते हैं । शुरु में वे कई हजार य्वान के माल देते थे , अब बढ़कर चार लाख य्वान के माल भी देते हैं , माल बेचने के बाद पैसे चुकाने पर राजी हैं ।

उन्हों ने इस का परिचय देते हुए कहा कि शुरू शुरु में ग्राहकों को कई हजार य्वान से दस हजार य्वान का माल देता था , ऐसा करने से वे अपना व्यापार करने में सुविधा हो गयी है , इस का अर्थ है कि मैं पहले उन्हें माल देता हूं , फिर वे माल बेचने के बाद मुझे पैसे वापस देते हैं , इस में साख व ईमानदारी सब से महत्वपूर्ण हैं ।

उन की व्यापार करने की यह धारणा ने मंगोल लोक गणराज्य के ग्राहकों का विश्वास जीत लिया है और बहुत से मंगोल मित्र भी बना दिये हैं , जिस से उन की सालाना बिक्री रकम 50 लाख य्वान से अधिक हो गयी है , वे खुद भी जल्द ही मालामाल हो गये हैं ।

दुकानदार शू शंग रुई ने हमारे संवाददाता से कहा कि गत वर्ष में उत्पन्न विश्व वित्तीय संकट से वन चओ अंतर्राष्ट्रीय बाजार के व्यापारियों को काफी बड़ी क्षति पहुंच गयी है , मंगोल लोक गणराज्य के व्यापारियों की खरीददारी शक्ति भी घट गयी , उन की दुकान की बिक्री रकम में भी गत वर्ष की समान अवधि से 80 प्रतिशत की गिरावट आयी ।

गत वर्ष की तुलना में छै य्वान का माल इस वर्ष केवल एक य्वान में बेचा जाता है , जो मुनाफा पांच छै गुना घट गया है , पर दामों व कच्चे मालों में गिरावट आने की संभावना बहुत कम है , क्योंकि देश के भीतर कर्मचारियों व मजदूरों के वैतन में बड़ा बदलाव नहीं आया है ।

विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये चीन सरकार ने सीमांत व्यापार के विकास का वित्तीय समर्थन किया और क्रमशः सीमांत व्यापार कारोबारों को बढाने के लिये विशेष अनुदान भी दिया है । इस के साथ ही रन ल्येन हाओ त्ह शहर ने भी संबंधित नीतियां निर्धारित की , ताकि वित्तीय संकट से छोटे व्यापारियों पर पड़ने वाले आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके । वन चओ अंतर्राष्ट्रीय बाजार के प्रबंधन कम्पनी के मेनेजर वांग ची क्वो ने परिचय देते हुए कहा

नगर पालिका ने बहुत सी रियायती नीतियां जारी कीं , यह एक काफी जबरदस्त कदम ही है , साथ ही रन ल्येन हाओ त्ह शहर के 6 हजार से अधिक व्यक्तिगत व्यापारियों को सौ सौ य्वान की भत्ता दी गयी है ।

सरकारी नीति के समर्थन के साथ साथ व्यापारी अपनी बुद्धिमत्ता और व्यापार धारणाओं के सहारे सीमांत व्यापार को बनाये रखकर विकसित करते हैं । दुकानदार शू को समेत कर बहुत से व्यापारियों ने आशा जतायी है कि चीन व मंगोल दोनों देशों के समान प्रयास तले शीघ्र ही वित्तीय संकट से उबर जायेगा . वे वन चओ अंतर्राष्ट्रीय बाजार की चलह पहल पर आशाप्रद हैं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040