श्रीलंका के रक्षा सचिव गोटाभाया राजपक्षे ने 26 जनवरी को बताया कि गृहयुद्ध समाप्त होने के पांच साल में श्रीलंका ने बड़ी प्रगति प्राप्त की है ,लेकिन कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठन अपनी इच्छा श्रीलंका पर थोपना चाहते हैं।
गोटाभाया राजपक्षे ने कहा कि उन संगठनों का विचार लिट्टे की बची शक्ति और उग्र तमिल प्रवासियों के साथ एकतरफा आदान प्रदान पर आधारित है ,जिसने पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंका में हुई भारी प्रगति की उपेक्षा की है।
गोटाभाया ने कहा कि अगर वे लोग सचमुच इस मुद्दे का समाधान करना चाहते हैं ,तो उनको श्रीलंका के घरेलू मामले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के बजाय श्रीलंका सरकार के साथ संपर्क करना चाहिए।